सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
सोनो। निज संवाददाता सोमवार सुबह अनियंत्रित एक ट्रक ने साइकिल सवार छात्र...

सोनो। निज संवाददाता
सोमवार सुबह अनियंत्रित एक ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को ठोकर मार दी, जिससे छात्र की मौके पर मौत हो गई। यह सड़क दुर्घटना राष्ट्रीय उच्च पथ 333 सोनो चकाई मुख्य मार्ग बटिया के बाबा झुमराज स्थान मोड़ की बताई गई है। छात्र के मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 333 को जाम कर दिया। मृतक छात्र दीपक कुमार दहियारी पंचायत के तैलीयादह के नागेश्वर यादव का इकलौता पुत्र बताया गया है जो कि सातवीं कक्षा का छात्र था। तथा सोमवार सुबह वह साइकिल से ट्यूशन पढ़ने बटिया जा रहा था। साइकल से बटिया जा रहे छात्र को पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसके साइकल में ठोकर मार दी,ट्रक से ठोकर लगने के बाद छात्र सड़क पर गिर गया जिसे ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के वाद चालक मौके से अपनी ट्रक भाग दी, लेकिन स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रक को बटिया बाजार के समीप पकड़ लिया और ट्रक में तोड़ फोड़ करते हुए चालक के साथ जमकर मारपीट की। जिसमें ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि दुर्घटना में शामिल ट्रक का चालक शराब के नशे में वाहन चला रहा था।चालक की पहचान थाना क्षेत्र के घोटारी गांव का अशोक यादव के रूप में की गई है। सड़क जाम की सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे एसएचओ चितरंजन कुमार, राजस्व पदाधिकारी संतोष कुमार व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया साथ ही मारपीट में घायल ट्रक चालक को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो भेजा, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है।मृतक छात्र का आवश्यक कार्यवाई के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिये जमुई भेज दिया गया।
बता दें कि मृतक दीपक अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था। उसके दो बहनों में एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, जबकि एक बहन छोटी है। दीपावली के दूसरे दिन ही घटना ने घर का चिराग बुझा दिया। पिता नागेश्वर यादव, मां-बहन,दादा व अन्य स्वजनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन था।
कोट:-
घायल ट्रक चालक को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराकर पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जमुई भेजा गया है। वह अभी बेहोश के अवस्था मे है। आगे जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
चितरंजन कुमार, एसएचओ
