कबीरपुर रेलवे पुल के पीर बाबा मजार के पास शुक्रवार दोपहर सवा दो बजे ट्रेन से रेलवे ट्रैक पर गिरने के कारण एक छात्र की मौत हो गई। छात्र के गिरते ही उसे बचाने के लिए स्थानीय लोग दौड़े लेकिन हाथ व सिर में गहरी चोट लगने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना देने के करीब ढाई घंटे के बाद भागलपुर जीआरपी पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी ने छात्र के पैंट के पॉकेट से दो मार्कर, एक पेन, आधार कार्ड, कॉलेज आईकार्ड आदि बरामद किया। बरामद आधार कार्ड व कॉलेज आईकार्ड से मृत युवक की पहचान सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित मोतीचक निवासी भज्जन मंडल के पुत्र नीतीश कुमार (18) के रूप में हुई। नीतीश सुल्तानगंज स्थित मुरारका कॉलेज के बीए पार्ट वन का छात्र था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर करीब सवा दो बजे भागलपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई। नीतीश ट्रेन के गेट के पास खड़ा था। इसी दौरान अचानक पैर फिसल जाने की वजह से वह नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेलवे पुलिस ने शव के पास से एक मोबाइल बरामद किया। उसपर बार-बार किसी का फोन आ रहा था लेकिन आरपीएफ ने न तो खुद फोन उठाया और न ही वहां मौजूद लोगों को उठाने दिया। यदि आरपीएफ जवान फोन रिसीव करते तो उसके परिजनों को घटना की सूचना समय पर मिल जाती। आरपीएफ का कहना था कि छात्र की मौत हो चुकी है इसलिए मामला अब जीआरपी के जिम्मे है। हालांकि जीआरपी ने ही परिजनों को घटना की सूचना दी।