भागलपुर, वरीय संवाददाता
इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर हटिया चौक पर चोरी करने दुकान में घुसे दो युवकों को लेागों ने पकड़कर पहले जमकर पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया। गुरुवार की देर रात सज्जाद उर्फ बबलू की पान दुकान में चोरी करते भीखनपुर गुमटी नंबर तीन के रहने वाले सैफ उर्फ टपका और घुंटाटोली के रहने वाले मो. सन्नी को पकड़ा गया। दोनों ने पूछताछ के दौरान चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। मोहल्लेवालों की पिटाई से दोनों युवक जख्मी भी हो गए। पुलिस के हवाले किये जाने के बाद उन दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। दुकानदार बबलू ने बताया कि वह दुकान बंद कर चला गया था। इसके बाद रात लगभग साढ़े 10 बजे आसपास के लोगों ने कॉल कर सूचना दी कि दो युवक उसकी दुकान में चोरी करने घुसे हैं। वह जब आया तो देखा कि दोनों सामान लेकर भागने की कोशिश में था। लोगों की मदद से दोनों को पकड़ लिया गया। इशाकचक थानाध्यक्ष ने कहा कि केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।