State Level Inter-School Chess Championship Kicks Off in Bhagalpur राज्यस्तरीय अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsState Level Inter-School Chess Championship Kicks Off in Bhagalpur

राज्यस्तरीय अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज

पहले दिन बिहार के 26 जिलों के 303 ने बच्चों ने लिया प्रतियोगिता में भाग

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 28 Dec 2024 01:37 AM
share Share
Follow Us on
राज्यस्तरीय अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज

भागलपुर, वरीय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड परिसर स्थित खेल भवन में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय अंतर विद्यालय शतरंज चैंपियनशिप का आगाज शुक्रवार को रंगारंग अंदाज में हुआ। जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले दिन बिहार के 26 जिलों के कुल 303 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया।

चैंपियनशिप का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जेपी विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति प्रोफेसर फार्रूक अली के साथ दो नन्हें खिलाड़ी अयांश व कृष्णा ने शतरंज के मोहरे की चाल चलकर किया। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। जबकि इस मौके पर संघ के सचिव अजय कुमार मिश्रा, बिहार चेस संघ के उपाध्यक्ष जेपी सिन्हा, संयुक्त सचिव शिवप्रिया भारद्वाज, न्यूरो सर्जन डॉ. पंकज कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पम्मी राय, संध्या यादव, विश्वबंधु उपाध्याय, कुणाल राय, मानिक दास, अंकित कुमार मिश्रा, हेमंत मिश्रा, निगम मिश्रा, अमित कुमार झा आदि की मौजूदगी रही।

अंडर-7 बालक वर्ग में आठ खिलाड़ियों ने बनाई जगह

अंडर-7 के बालक वर्ग में आठ खिलाड़ियों ने अपनी जगह सुनिश्चित की। इनमें निहाल कुमार गुप्ता, विष्णु वैभव, आदर्श कुमार, आर्यन कुमार, रुद्र प्रताप, सात्विक संगम, शिवांश धारिया, वैभव आनंद प्रमुख हैं। जबकि अंडर-7 बालिका वर्ग में अधीरा सिंह, भव्या गर्ग, त्राजी जैन व दिशा कुमारी ने टॉप 4 में अपनी जगह सुनिश्चित की।

अंडर-9 बालक वर्ग में आठ लड़के तो बालिका वर्ग में केवल इरा

इसी तरह पहले दिन हुए मैच के बाद अंडर-9 बालक वर्ग में आठ खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई। जिनमें अर्जुन गोपालिका, समर्थ आनंद, सिद्धार्थ सांडिल्य, आकर्ष आनंद, आरुष कुमार व स्वराज कुमार शामिल हैं। जबकि बालिका वर्ग में केवल इरा साह ने अपनी जगह बनाई।

अंडर- 11 के बालक में कल दस तो बालिका वर्ग में सात बालिकाएं पहुंची

अंडर-11 बालक वर्ग में जहां दस खिलाड़ियों ने अपने-अपने मैच जीतकर आगे बढ़े। इनमें अद्वेय सिंह, अगस्त्य झा, अनि परमार, अंशुमान शर्मा, आर्यन सिन्हा, अतुल्य प्रकाश सिन्हा, चारु बैद, विष्णु प्रताप सिंह, यश रमन, सुरोनॉय दास हैं। जबकि अंडर-11 बालिका वर्ग में मनीषा यादव, आरोही सागर, अर्सी आतिश, कोमल सिंह, वैष्णवी वत्स, राजश्री, आराध्या दास ने शतरंज की बाजी जीत अपनी जगह बना ली।

अंडर-13 में 32 खिलाडियों ने जीते मैच, टाप 10 में ये रहे खिलाड़ी

इसी तरह अंडर-13 में कुल 32 खिलाड़ियों ने अपने-अपने मैच जीते। इनमें से आरव सिन्हा, अब्दुल अहमद, अपूर्व सिंह, अर्श सरीन, आयुष कुमार, दैर्या सिंह, गोपिस साह, हर्षवर्द्धन पोद्दार, मो. दिलशान, राज तिवारी ने टॉप 10 में जगह बना ली। जबकि अंडर-13 बालिका वर्ग में केवल एक खिलाड़ी ने अपने मुकाबले जीतकर शीर्ष पर रही। इसी तरह अंडर-15 बालक वर्ग में 30 बच्चों ने शतरंज के मैच जीत लिए। इनमें से आरोहण झा, आकाश चौधरी, अक्ष राज, आयुष कुमार सिंह, हर्षित सिंह, प्रेम शर्मा, श्रेयांश सिन्हा, शिव नारायण, यशवर्द्धन पोद्दार, तेजस संडीला ने टाप 10 में अपनी जगह बनाई। इसी तरह अंडर-15 के बालिका वर्ग में एक बच्चों ने अपने पहले मुकाबले जीतकर शीर्ष पर जगह बनाई। अंडर-17 के बालक वर्ग में उत्कर्ष राज, माधव कृ.यशवंत, दीपक कुमार, प्रिंस पासवान, समीर बर्धन, शौर्य राज, श्रीनाथ विनायक, तुषार राज अपनी जगह बनाने में कामयाब रहें। जबकि अंडर 17 के बालिका वर्ग में पाखी पाठक, कृष्णा सिंहानिया, परी सिन्हा, प्रतीक्षा राज, श्रेया कुमारी गुप्ता ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।