शतरंज के अंडर-13 वर्ग में भागलपुर के प्रखर चौरसिया चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंचे
विभिन्न अंडर वर्ग के तहत एक दर्जन से अधिक खेली गई शतरंज की बाजी अंडर-11

भागलपुर, वरीय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड परिसर में चल रहे 13वें राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन यानी शनिवार को विभिन्न अंडर वर्ग के तहत करीब एक दर्जन से अधिक शतरंज की बाजी खेली गई। शनिवार को चार चक्र की समाप्ति के बाद अंडर-7 बालिका वर्ग में चार अंक के साथ दिशा कुमारी, अंडर-7 बालक वर्ग में साढ़े तीन अंक के साथ दरभंगा के आदर्श कुमार व अंडर-13 बालक वर्ग में भागलपुर के प्रखर चौरसिया, पटना के अंकेश कुमार भारद्वाज व मुजफ्फरपुर यथार्थ नाथनी चार-चार अंक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर काबिज हो गये। इसी तरह अंडर-9 बालक वर्ग में साढ़े तीन अंक के साथ मुजफ्फरपुर के सिद्धार्थ शांडिल्य, अंडर-11 बालिका वर्ग में चार के साथ पटना की आरोही सागर व अंडर-11 बालक वर्ग में भागलपुर के एरिक तथा खगड़िया के आर्यन कुमार चार-चार अंक के साथ शीर्ष पर रहे। इसी तरह अंडर-13 बालिका वर्ग में चार अंकों के साथ बेगूसराय की आर्या सिन्हा, अंडर-15 बालिका वर्ग में चार अंकों के साथ मुजफ्फरपुर की आद्या, अंडर-15 बालक वर्ग में चार-चार अंकों के साथ दरभंगा के मनीष यादव, मुजफ्फरपुर के तेजस शांडिल्य तथा पटना के तन्मय राज, अंडर-17 बालिका वर्ग में साढ़ तीन-साढ़े तीन अंक के साथ गया की परी सिन्हा तथा पटना की प्रतीक्षा राज, अंडर-17 बालक वर्ग में 3.5-3.5 अंकों के साथ मधेपुरा के समीर वर्धन तथा भागलपुर के शौर्य राज संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं।
प्रतियोगिता के आरंभ में जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पम्मी राय ने शतरंज की चाल चलकर प्रतियोगिता का आगाज किया। इस मौके पर विजय कुमार यादव, संघ के सचिव अजय कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार राय, मुख्य निर्णायक शाहिद हुसैन, हेमंत मिश्रा आदि की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।