मोहल्ले में जमा पानी, बदबू से लोग परेशान
गोराडीह, संवाददाता। गोराडीह प्रखंड के माछीपुर वार्ड संख्या सात में महीनों से गंदा पानी जमा

गोराडीह प्रखंड के माछीपुर वार्ड संख्या सात में महीनों से गंदा पानी जमा होने से बदबू और सड़ांध की समस्या बनी हुई है। जलजमाव के कारण तीन तरफ बसे घरों का रास्ता बंद हो गया है, और लोगों को मुख्य सड़क तक घूमकर जाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि नाला जाम होने से बारिश और घरों का पानी जमा हो रहा है। जिससे सड़क पर चलने वालों को परेशानी हो रही है। लोग नाक पर रुमाल रखकर गुजरते हैं, जबकि आसपास के निवासियों को हर समय बदबू का सामना करना पड़ता है। जलजमाव से मच्छर और कीड़े बढ़ रहे हैं, जिससे बीमारी का खतरा बना हुआ है।
बरसात में गंदा पानी मुख्य सड़क पर भी चढ़ जाता है। ग्रामीण हसीब आलम ने बताया कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी रोज इस रास्ते से गुजरते हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




