ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरएसएसवी कॉलेज कहलगांव बना ओवरऑल चैंपियन

एसएसवी कॉलेज कहलगांव बना ओवरऑल चैंपियन

अंतर महाविद्यालय क्याकिंग और केनोइंग प्रतियोगिता का ओवरऑल खिताब एसएसवी कॉलेज कहलगांव ने जीता। टीएनबी कॉलेज की टीम प्रतियोगिता में उपविजेता रही। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद की ओर...

एसएसवी कॉलेज कहलगांव बना ओवरऑल चैंपियन
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 19 Aug 2017 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

अंतर महाविद्यालय क्याकिंग और केनोइंग प्रतियोगिता का ओवरऑल खिताब एसएसवी कॉलेज कहलगांव ने जीता। टीएनबी कॉलेज की टीम प्रतियोगिता में उपविजेता रही। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को आयोजित हुआ। महिला के वन 200 मी, 500 मी , 1000 मी और 5000 मी वर्ग में टीएनबी कॉलेज की नम्रता भारती ने प्रथम पुरस्कार जीता। पुरुष वर्ग के वन 200 मी में सबौर कॉलेज सबौर के सुधीर कुमार सुधांशु़, 500 मी में एसएसवी कॉलेज के अमित कुमार टू, 1000 मी में एसएसवी कॉलेज के एस कुमार और 5000 मी में एसएसवी कॉलेज के आदित्य सैनी, वहीं के टू वर्ग के 200 मी, 500 मी और 5000 मीटर में एसएसवी कॉलेज के एस कुमार और 1000 मीटर वर्ग में एसएसवी कॉलेज के आदित्य ने प्रथम पुरस्कार जीता है। पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि के पूर्व खेल सचिव डॉ. तपन कुमार घोष ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव, आयोजन सचिव डॉ. शाहिद रजा जमाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें