मंथर गति से शुरू हुआ डीएस कॉलेज में स्पॉट नामांकन
कटिहार | निज प्रतिनिधि डीएस कॉलेज में ऑन स्पॉट नामांकन रविवार को देर से

कटिहार | निज प्रतिनिधि
डीएस कॉलेज में ऑन स्पॉट नामांकन रविवार को देर से होने के कारण छात्र छात्राओं को यत्र तत्र भटकने की मजबूरी रही। कई छात्र छात्राओं का कहना था कि रविवार को ऑन स्पॉट नामांकन के लिए सूची जारी की गयी।
सूची जारी होने के पांच से दस मिनट के अंदर उसे फाड़ दिये जाने से अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ा। छात्र सनोज कुमारी, रमेश कुमार, छात्रा स्वाती कुमारी सहित अन्य कहना था कि कर्मियों के विलम्ब से पहंुचने के कारण समय पर नामांकन नही होने से परेशान रहे। करीब सवा बारह बजे के बाद स्पॉट नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू किये जाने से ठंड में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। इस दौरान ऑन स्पॉट में दिये गये आवेदन के बाद किन किन छात्र छात्राओं का नाम आया है इसके लिए भी इस काउंटर से उस काउंटर लगानी पड़ी। कभी बीएड विभाग तो कभी प्रशासनिक भवन का चक्कर लगाना पड़ा।
बारह बजे के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद 67 सीटों के अनुपात में महज पन्द्रह छात्र छात्राओं का नामांकन हो सका। मालूम हो कि सूची में आये छात्र छात्राओं का नामांकन फॉर्म जांच के लिए पुस्तकालय भवन में जिम्मेवारी दी गयी थी।
