जीवात्मा और परमात्मा के बीच एक महात्मा रहने से जीव शिव बन जाता है : स्वामी भगवतानंद
पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के पीरपैंती बाजार स्थित महर्षि मेंही ज्ञान और ध्यान सिद्धपीठ द्वारा

प्रखंड के पीरपैंती बाजार स्थित महर्षि मेंही ज्ञान और ध्यान सिद्धपीठ द्वारा संचालित सत्संग प्रवचन का आयोजन काली माता मंदिर परिसर में किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने गुरु महाराज की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रवचन स्वामी भगवतानंद जी महाराज ने दिया। कहा कि चौंतीस वर्ष पहले आज़ ही के दिन इसी काली स्थान के मंच पर केंद्रीय मासिक सत्संग में पहली बार पीरपैंती बाजार आए और दो दशकों तक इसी आश्रम में रहकर गांव-देहात में पैदल चलकर सत्संग का प्रचार-प्रसार किए। स्वामी जी ने कहा कि जीवात्मा और परमात्मा के बीच यदि एक महात्मा का साक्षात्कार हो जाए तो जीव शिव हो जाता है।
उन्होंने गुरु के माहात्म्य पर विस्तृत प्रकाश डाला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।