हर घर नल का जल योजना में लाभुकों का डाटा अपलोड करने की गति धीमी
हर घर नल का जल योजना में लाभुकों के डाटा अपलोड करने की गति काफी धीमी है। 54 कार्यपालक सहायकों को शोकॉज करने के बावजूद 50 प्रतिशत से अधिक डाटा अपलोड नहीं हो पाया...

हर घर नल का जल योजना में लाभुकों के डाटा अपलोड करने की गति काफी धीमी है। 54 कार्यपालक सहायकों को शोकॉज करने के बावजूद 50 प्रतिशत से अधिक डाटा अपलोड नहीं हो पाया है। गुरुवार को प्रभारी जिला पंचायतराज पदाधिकारी ने समीक्षा की और चार दिनों के अंदर लक्ष्य पूरा करने की चेतावनी दी।
जिले के 1376 वार्डों में पंचायत स्तर से नल-जल योजना का काम हो रहा है। इसमें से 735 वार्डों के लाभुकों का डाटा अपलोड करना है। इसके तहत जिन लाभुकों के घर तक नल का पानी पहुंचा है। उनके नाम और पता के अलावा आधार नम्बर को पोर्टल पर अपलोड करना है। प्रभारी जिला पंचायतराज पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि एक लाख छह हजार 575 लाभुकों का डाटा अपलोड करना है।
विभाग द्वारा 15 जुलाई तक डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया गया था लेकिन अभी तक 51 हजार सात लाभुकों का डाटा अपलोड हो सका है। चार दिनों के अंदर सभी लाभुकों का डाटा अपलोड नहीं करने पर संबंधित कार्यपालक सहायकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी बीडीओ के साथ इसकी समीक्षा की जाएगी। जलापूर्ति योजना की मॉनिटरिंग करने के लिए अनुरक्षकों की बहाली की जा रही है। सभी बीडीओ से इससे संबंधित रिपोर्ट मांगी गयी है।
