महाकुंभ मेले के लिए दो विशेष ट्रेनें चलेंगी
भागलपुर में महाकुंभ मेले के लिए मालदा रेल मंडल द्वारा दो विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ट्रेनें कानपुर सेंट्रल-भागलपुर और कामाख्या-टूंडला के बीच चलेंगी। पूर्वी रेलवे ने पहले से 42 जोड़ी विशेष...
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। महाकुंभ मेला के लिए मालदा रेल मंडल के अधिकारियों ने दो विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें कामाख्या, टूंडला, भागलपुर और कानपुर सेंट्रल के बीच चलेंगी। ट्रेन संख्या 04153 कानपुर सेंट्रल-भागलपुर कुंभ मेला स्पेशल 06 जनवरी से 17 फरवरी के बीच प्रत्येक सोमवार को कानपुर सेंट्रल से दो बजे रवाना होगी और अगले दिन 09:15 बजे भागलपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04154 भागलपुर-कानपुर सेंट्रल कुंभ मेला स्पेशल 07 जनवरी से 18 फरवरी के बीच प्रत्येक मंगलवार को भागलपुर से 11:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 04:30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन सुल्तानगंज, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर में रुकेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में दीन दयाल उपाध्याय, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज और फतेहपुर स्टेशन पर भी रुकेगी। ट्रेन संख्या 05611 कामाख्या-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल 09 जनवरी, 25 जनवरी, 08 फरवरी और 22 फरवरी को कामाख्या से 05:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19:20 बजे टूंडला पहुंचेगी। 05612 टुंडला-कामाख्या कुंभ मेला स्पेशल 11, 27, जनवरी, 10 और 24 फरवरी को टूंडला से 03:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17:45 बजे कामाख्या पहुंचेगी।
पूर्व से घोषित है 42 जोड़ी ट्रेनें
पूर्वी रेलवे ने महाकुंभ मेले के श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाने के लिए प्रयागराज से आने-जाने के लिए 42 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा पहले ही कर दी है। इनमें से 11 जोड़ी ट्रेनें मालदा टाउन और प्रयागराज के बीच, 27 जोड़ी ट्रेनें हावड़ा और टूंडला के बीच प्रयागराज होते हुए और 4 जोड़ी ट्रेनें हावड़ा और भिंड के बीच प्रयागराज होते हुए चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों को यह सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है कि भारत के पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्रों के श्रद्धालुओं की पवित्र शहर तक सुगम पहुंच हो और कुंभ मेला स्थल तक उनकी यात्रा निर्बाध हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।