किशनगंज : तीन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को मिलेगी राहत
किशनगंज और कटिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। एन एफ रेलवे ने पूजा त्योहार के दौरान तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 18 सितंबर से 27 नवंबर, 2024 तक चलेंगी, जिससे...
किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज व कटिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। पूजा त्योहार को देखते हुए एन एफ रेलवे ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों की भीड़ कम करने में फायदा मिलेगी। इन ट्रेनों के परिचालन से कटिहार, किशनगंज, अररिया कोर्ट, फारबिसगंज , नवगछिया, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, छपरा, सीवान के यात्रियों को सहुलियत होगी। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने आगामी पूजा सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए तीन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। पूजा स्पेशल ट्रेनें कटिहार -अमृतसर - कटिहार, रंगापाड़ा नॉर्थ - प्रयागराज जंक्शन- रंगापाड़ा नॉर्थ और नारंगी-गोरखपुर - नारंगी के बीच चलेगी। यह जानकारी देते एन एफ रेलवे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि 18 सितंबर से 27 नवंबर, 2024 तक 11 फेरों के लिए प्रत्येक बुधवार को त्योहार स्पेशल ट्रेन संख्या 05736 (कटिहार-अमृतसर) कटिहार से 21:00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को अमृतसर 09:45 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में 20 सितंबर से 29 नवंबर, 2024 तक 11 फेरों के लिए प्रत्येक शुक्रवार को फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05735 (अमृतसर-कटिहार) अमृतसर से 13:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कटिहार 23:45 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन अपनी दोनों तरफ की यात्रा के दौरान अररिया कोर्ट, फारबिसगंज, दरभंगा जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, बरेली, रूड़की और जलंधर सिटी स्टेशनों से होकर चलेगी। 29 सितंबर से 01 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05831 (रंगापाड़ा नॉर्थ -प्रयागराज जंक्शन) रंगापाड़ा नॉर्थ से 09:00 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रयागराज जंक्शन 12:40 बजे पहुंचेगी। वापसी में 30 सितंबर से 02 दिसंबर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05832 (प्रयागराज जंक्शन - रंगापाड़ा नॉर्थ) प्रयागराज जंक्शन से 17:40 बजे रवाना होकर अगले दिन रंगापाड़ा नॉर्थ 22:50 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दस - दस फेरों के लिए
चलेगी। अपनी दोनों तरफ की यात्रा के दौरान यह ट्रेन वाया रंगिया जंक्शन, न्यू बंगाईगांव, फकिराग्राम, न्यू जलपाईगुड़ी,
आलुआबाड़ी रोड, नवगछिया, खगड़िया जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र और बक्सर स्टेशनों से होकर चलेगी।
03 से 24 अक्टूबर, 2024 तक प्रति गुरुवार को, एक अन्य फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05633 (नारंगी - गोरखपुर)
नारंगी से 13:20 बजे रवाना होकर अगले दिन गोरखपुर 13:00 बजे पहुंचेगी। वापसी में, 04 से 25 अक्टूबर, 2024 तक प्रति शुक्रवार को फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05634 (गोरखपुर - नारंगी) गोरखपुर से 20:55 बजे रवाना होकर अगले दिन नारंगी 23:10 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन वाया रंगिया जंक्शन, कोकराझार, न्यू कोचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, खगड़िया
जंक्शन, बरौनी जंक्शन, सोनपुर, छपरा और सीवान जंक्शन स्टेशनों से होकर जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।