Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरSpecial Campaign for Ayushman card registration in Bhagalpur district

16.82 लाख लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनवाना बड़ी चुनौती

जिले में अब तक 9.23 लाख लाभुकों का बना कार्ड 18 जुलाई से सात अगस्त

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 8 Aug 2024 07:08 PM
share Share

भागलपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। 18 जुलाई से लेकर सात अगस्त तक आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 2.34 लाख लाभुकों का निबंधन हुआ। लेकिन अभी भी 16.82 लाख लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनवाना प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। विशेष अभियान के दौरान जन वितरण प्रणाली की दुकानों से कॉमन सर्विस सेंटर को टैग किया गया था। मुख्यालय के निर्देश पर पहले 18 से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान एक लाख 42 हजार 12 लाभुकों का निबंधन हुआ। पुन: एक अगस्त से सात अगस्त तक चलाये गये विशेष अभियान के तहत 92 हजार 438 लाभुकों ने निबंधन कराया। जिले में कुल 26 लाख छह हजार 153 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनना है। अभी तक कुल नौ लाख 23 हजार 351 का ही कार्ड बन पाया है।

उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान अन्य जिलों से भागलपुर की स्थिति बेहतर रही। आयुष्मान कार्ड बनने पर लाभुक पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं। बसुधा केन्द्रों पर जाकर अभी भी लाभुक अपना निबंधन करा सकते हैं। इसके लिए सीएससी को अधिकृत किया गया है। कार्ड बनवाने वाले लाभुकों की संख्या अधिक है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द सभी लाभुकों का कार्ड बन जाए। सीएससी के जिला प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि विशेष अभियान में सहयोग नहीं करने पर 26 और सीएससी का निबंधन रद्द करने की अनुशंसा राज्य परियोजना प्रबंधक सीएससी से की गयी है। इसके पहले 44 सीएससी की अनुशंसा की गयी थी। सीएससी पर लाभुकों के नियमित निबंधन की व्यवस्था की गयी है। जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत भागलपुर पूजा भारती ने बताया कि अभी 16 लाख 82 हजार 802 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनना है। सरकारी अस्पतालों के अलावा सीएससी में निबंधन कराने की व्यवस्था की गयी है। इसमें तेजी लाने के लिए पंचायत स्तर पर निगरानी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें