ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरमकर संक्रांति पर सफाई की विशेष व्यवस्था का निर्देश

मकर संक्रांति पर सफाई की विशेष व्यवस्था का निर्देश

मकर संक्रांति को लेकर बुधवार को शहर में सफाई की विशेष व्यवस्था करने का नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है। गली मोहल्लों से सुबह कूड़ा का उठाव होगा और मुख्य सड़कों के किनारे से कॉम्पेक्टर से कूड़ा उठाव...

मकर संक्रांति पर सफाई की विशेष व्यवस्था का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 14 Jan 2020 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें

मकर संक्रांति को लेकर बुधवार को शहर में सफाई की विशेष व्यवस्था करने का नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है। गली- मोहल्लों से सुबह कूड़ा का उठाव होगा और मुख्य सड़कों के किनारे से कॉम्पैक्टर से कूड़े का उठाव किया जायेगा। कनकैथी में सड़क निर्माण किया जा रहा है जिस वजह से कूड़ा वाहन को डंपिंग जोन तक ले जाना मुश्किल है। स्वास्थ्य शाखा प्रभारी मो. रेहान ने बताया कि शहर से कूड़ा उठाव कर वाहन को चंपानाला से आगे अकबरनगर रोड में भेजा जायेगा और फिलहाल वहीं पर कूड़ा डंप किया जायेगा। खलीफाबाग चौक से कोतवाली के बीच बड़े डस्टबिन, खरमनचक, तिलकामांझी, आदमपुर, भीखनपुर, नाथनगर और अन्य जगहों पर रखे डस्टबिन से समय से कूड़ा उठाव को कहा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें