ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबेटे-बहू ने मां को किया बेघर, खाते से रुपए भी निकाले डीआईजी से सुनाई आपबीती, प्राथमिकी दर्ज

बेटे-बहू ने मां को किया बेघर, खाते से रुपए भी निकाले डीआईजी से सुनाई आपबीती, प्राथमिकी दर्ज

प्रखंड के सोनवर्षा गांव में बेटे एवं बहू की प्रताड़ना से तंग एक बूढ़ी मां चार साल से दर-दर भटक रही है। जब कोई उपाय नहीं बचा तो वीणा देवी ने अपनी आपबीती डीआईजी विकाश वैभव को बताई। डीआईजी ने आवेदन बिहपुर...

बेटे-बहू ने मां को किया बेघर, खाते से रुपए भी निकाले डीआईजी से सुनाई आपबीती, प्राथमिकी दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 13 Aug 2017 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के सोनवर्षा गांव में बेटे एवं बहू की प्रताड़ना से तंग एक बूढ़ी मां चार साल से दर-दर भटक रही है। जब कोई उपाय नहीं बचा तो वीणा देवी ने अपनी आपबीती डीआईजी विकाश वैभव को बताई। डीआईजी ने आवेदन बिहपुर थाना को भेजा है। इसके आलोक में बिहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें बेटे फेकस राय, बहू अंजनी देवी एवं बिहपुर डाकघर के पोस्टमास्टर को आरोपी बनाया है। महिला ने बताया है कि पति के देहांत के बाद उसकी नौकरी भारत संचार निगम लिमिटेड में हुई थी। 2013 में अवकाश प्राप्त कर लिया। पेंशन की रकम 11 लाख रुपये बिहपुर डाकघर में जमा कर दिया। मेरा बड़ा बेटा और उसकी पत्नी मुझे रुपये के लिये प्रताड़ित करने लगे। इससे तंग आकर बेटी की ससुराल में रहती हूं। इधर, मेरे बेटे-बहू ने मेरे कमरे का ताला तोड़कर जेवर, पैसे, पेंशन के कागजात ले लिया। जब डाकघर गई तो पता चला कि खाते से सारी राशि की निकासी कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें