नवगछिया। एनएच 31 बिहपुर शांति ढाबा के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में जीआरपी नवगछिया के जवान राजू कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया।
मिलन चौक के समीप बाइक सवार घायल
कदवा थाना क्षेत्र के मिलन चौक के समीप बुधवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार पूर्णिया लालगंज निवासी पंकज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। कदवा पुलिस ने उन्हें अनुमंडल अस्पताल नवगछिया उपचार के लिऐ लाया। प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया। जहां बाइक सवार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।