ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरवैज्ञानिकों के लिए सॉफ्ट और कम्युनिकेशन स्किल जरूरी

वैज्ञानिकों के लिए सॉफ्ट और कम्युनिकेशन स्किल जरूरी

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले समय में विद्यार्थियों तथा वैज्ञानिकों के लिए सॉफ्ट स्किल तथा कम्यूनिकेशन स्किल बेहद जरूरी है। कृषि को व्यावसायिक रूप देने के...

वैज्ञानिकों के लिए सॉफ्ट और कम्युनिकेशन स्किल जरूरी
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरFri, 15 Dec 2017 01:46 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले समय में विद्यार्थियों तथा वैज्ञानिकों के लिए सॉफ्ट स्किल तथा कम्यूनिकेशन स्किल बेहद जरूरी है। कृषि को व्यावसायिक रूप देने के लिए भी सॉफ्ट स्किल को व्यवहार में लाने की जरूरत है। वह गुरुवार को बीएयू में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वित्त पोषित 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर बोल रहे थे।

कार्यक्रम में देश के विभिन्न कृषि संस्थानों के कुल 20 कृषि वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया। जिसमें से 3 महाराष्ट्र, 3 छत्तीसगढ़, 3 झारखंड, 1 पश्चिम बंगाल एवं 10 बिहार के कृषि संस्थानों के वैज्ञानिक शामिल हुए।

10 दिनों में कुल 26 विषयों जैसे बॉडी लैंग्वेज, प्रोफेशनल एटीकेट्स, व्यक्तित्व विकास, ब्रांडिग, ब्लॉग राईटिंग, नेटीकेट्स, मीटिंग-ग्रीटिंग, सॉफ्ट स्किल, नेगोसिएशन स्किल, वीडियो प्रोडक्शन, व्यावसायिक लेखन इत्यादि पर वैज्ञानिकों को प्रशिक्षित किया गया। इस ट्रेनिंग के दौरान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के जाने-माने संचार विशेषज्ञों जैसे एनसीईआरटी के निदेशक डॉ. राजाराम एस शर्मा, जीबी पंत विवि के डॉ बी. कुमार, अनुपम श्रीवास्तव, डॉ एसके झा ने अपने अनुभव बांटे। समापन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गंगाधर जोशी उपस्थित थे। कार्यक्रम के कोर्स डायरेक्टर डॉ. राम दत्त व सहायक प्राध्यापक प्रसार शिक्षा विभाग ने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ. सीके पांडा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें