ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबस स्टैंड में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन

बस स्टैंड में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन

यात्री और बसों की संख्या में लगातार हो रही है वृद्धि

बस स्टैंड में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 01 Sep 2020 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

यात्री और बसों की संख्या में लगातार हो रही है वृद्धि

दोनों बस स्टैंड से रोजाना सौ से ज्यादा बसें हो रहीं रवाना

भागलपुर, वरीय संवाददाता

शहर के सरकारी और निजी बस स्टैंड पर यात्रियों और उसी के अनुसार बसों की संख्या बढ़ रही है। बस स्टैंड परिसर में यात्रियों की भीड़ लगने लगी है पर कोरोना को लेकर दिये गये सरकारी निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा। मंगलवार को तिलकामांझी स्थित पथ परिवहन निगम के बस स्टैंड और डिक्सन मोड़ स्थित निजी बस स्टैंड में यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे। बस स्टैंड परिसर में काफी संख्या में ऐसे भी लोग दिखे जिन्होंने मास्क नहीं पहना था।

सरकारी और निजी बस स्टैंड से रोजाना सौ से ज्यादा बसें रवाना हो रही हैं। मंगलवार को दोनों बस स्टैंड से 105 बसें रवाना हुईं। दोनों बस स्टैंड से सिर्फ पटना के लिए 16 बसें रवाना की गयी। इसके अलावा पूर्णिया, बेगूसराय, कोलकाता, तारापुर, कटिहार, दरभंगा और समस्तीपुर आदि जगहों के लिए बसें चल रही हैं। सरकारी बस स्टैंड से सभी बसों का परिचालन किया जा रहा है जबकि निजी बस स्टैंड से लगभग 60 बसों का परिचालन हो रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें