
मुंगेर : पीजी भूगोल में स्नेह सुमन ने मारी बाजी
संक्षेप: मुंगेर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भूगोल परीक्षा में आरडी एंड डीजे कॉलेज के छात्र स्नेह सुमन ने 1600 में से 1203 अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में विश्वविद्यालय टॉपर बने हैं। यह उपलब्धि उनके परिवार और...
मुंगेर । हिन्दुस्तान संवाददाता मुंगेर विश्वविद्यालय, सत्र 2023-25 की स्नातकोत्तर भूगोल परीक्षा में आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर के छात्र स्नेह सुमन ने शानदार सफलता हासिल की है। उन्होंने कुल 1600 अंकों में से 1203 अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में विश्वविद्यालय टॉपर का गौरव प्राप्त किया। स्नेह सुमन, प्रो. विनय कुमार सुमन , हाजी सुजान, मुंगेर के पुत्र हैं। उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर आरडी एंड डीजे कॉलेज के भूगोल विभाग के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। विभाग के शिक्षकों और सहपाठियों ने स्नेह सुमन को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




