Smoke Erupts in AC Coach of Mithila Express Due to Brake Binding जमुई : मिथिला की एसी बोगी के चक्कों में धुआं उठने से मची अफरा तफरी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSmoke Erupts in AC Coach of Mithila Express Due to Brake Binding

जमुई : मिथिला की एसी बोगी के चक्कों में धुआं उठने से मची अफरा तफरी

झाझा में मंगलवार रात मिथिला एक्सप्रेस की एक एसी बोगी में ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआं निकलने की घटना हुई। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग प्लेटफॉर्म पर उतर गए। रेलवे कर्मियों ने आग बुझाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 25 Dec 2024 05:08 PM
share Share
Follow Us on
जमुई :  मिथिला की एसी बोगी के चक्कों में धुआं उठने से मची अफरा तफरी

झाझा,निज संवाददाता मंगलवार की देर रात डाउन की रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन की एक एसी बोगी (बी-4) में काफी धुआं निकलने की घटना सामने आई थी। बताया गया कि ऐसा ब्रेक बाइंडिंग की वजह से हुआ था। हालांकि रेलवे सूत्रों के अनुसार यह एक सामान्य बात थी। किंतु चक्कों से धुआं उठते देख मुसाफिरों के बीच कुछ देर को अफरा-तफरी की स्थिति बन गई देखी गई। चक्कों से धुआं उठने की खबर से प्रभावित बोगी पर सवार मुसाफिरों के अलावा अगल-बगल की बोगियों के भी कई मुसाफिर आनन-फानन प्लेटफॉर्म पर उतर गए थे। बाद में स्टेशन पर ही मौजूद टीएक्सआर विभाग के कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंगशर) से उस पर काबू पाते हुए,रेल सूत्रों से मिली जानकारीनुसार,प्रभावित ब्रेक को आइसोलेट कर ब्रेक बाइंडिंग की गड़बड़ी को दुरुस्त किया गया। वैसे तो उक्त पूरी कवायद में करीब आधे घंटे का समय लगा था। किंतु इसके बाद मिथिला एक्सप्रेस के पीछे नियत समय पर चल रही दूसरी ट्रेनों को ससमय प्रस्थान कराने आदि की वजह से मिथिला एक्स.लगभग एक घंटे तक झाझा में ही अटकी रह गई होने की खबर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।