
नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी परियोजना की ली जानकारी
संक्षेप: भागलपुर में नगर आयुक्त ने छुट्टी से लौटते ही स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की लापरवाही का मामला उठाया। गुरुवार को हुई विशेष समीक्षा बैठक में भैरवा तालाब और बरारी रिवर फ्रंट के निर्माण कार्यों पर चर्चा की...
भागलपुर। छुट्टी से लौटे नगर आयुक्त के समक्ष स्मार्ट सिटी की चल रही परियोजनाओं के क्रियान्वन में लापरवाही का मामला सामने आने के बाद गुरुवार सुबह विशेष समीक्षा बैठक बुलायी गयी। जिसमें स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों सहित निर्माण कर रही एजेंसी के पदाधिकारियों को बुलाया गया। बैठक के दौरान भैरवा तालाब के ठप पड़े निर्माण कार्य, बरारी रिवर फ्रंट की धीमी गति से चल रहे निर्माण सहित सैंडिस और नाइट शेल्डर के लिए एजेंसी का चयन आदि मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। नगर आयुक्त ने भैरवा तालाब के प्रोजेक्ट को लेकर एजेंसी को संबंधित दस्तावेजों के साथ जल्द ही अगली बैठक में प्रस्तुत होने का निर्देश दिया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




