ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरलूटने के बाद कोलकाता में बेच दी चांदी, पुलिस बरामदगी में लगी

लूटने के बाद कोलकाता में बेच दी चांदी, पुलिस बरामदगी में लगी

भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी के मुंदीचक से लूटने के बाद अपराधियों ने चांदी कोलकाता...

लूटने के बाद कोलकाता में बेच दी चांदी, पुलिस बरामदगी में लगी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 12 Jul 2022 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, वरीय संवाददाता

तिलकामांझी के मुंदीचक से लूटने के बाद अपराधियों ने चांदी कोलकाता में बेच दी थी। चांदी लूट मामले में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पुलिस को उस दुकान का भी नाम बताया है जहां जाकर उन लोगों ने चांदी बेच दी थी। पुलिस की टीम कोलकाता में उस दुकान तक पहुंच चुकी है। उस दुकानदार को भी अभियुक्त बनाकर गिरफ्तार किया जा सकता है, जिसने लूट का चांदी खरीदा है। 24 जून को सर्राफा व्यवसायी रतनलाल वर्मा के बेटे पवन वर्मा से 30 किग्रा चांदी की लूट हुई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस चांदी की बरामदगी में लगी है। इस बात की भी सूचना है कि चांदी लूट में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी में पटना से आई एसटीएफ की टीम ने भी सहयोग किया है। एसटीएफ की टीम ने कैंप कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सहयोग किया है। इस मामले का सोमवार को खुलासा होना था पर बरामदगी नहीं होने की वजह से उसे टाल दिया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े