जेडआरयूसीसी बैठक में रेल यात्रियों रखी समस्याएं
भागलपुर के पूर्व अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया ने हावड़ा में आयोजित जेडआरयूसीसी की बैठक में भाग लिया। उन्होंने भागलपुर स्टेशन की स्वचालित सीढ़ियों की खराबी, प्लेटफार्मों की लंबाई बढ़ाने और वनांचल...

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष और जेडआरयूसीसी सदस्य श्रवण कुमार बाजोरिया ने हावड़ा में आयोजित जेडआरयूसीसी की 127वीं बैठक में भाग लिया। इस बैठक में रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देवास्कर, उप महाप्रबंधक वेद प्रकाश सहित कई वरीय अधिकारी एवं विभिन्न शहरों के विधायक व सांसद उपस्थित रहे। पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि भागलपुर स्टेशन पर लगी स्वचालित सीढ़ियां अक्सर खराब हो जाती हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा होती है। उन्होंने प्लेटफार्मों की लंबाई बढ़ाने और वनांचल एक्सप्रेस में एसी फर्स्ट क्लास कोच जोड़े जाने की मांग भी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।