ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकटरा से एक दिन बाद पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

कटरा से एक दिन बाद पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

स्क्रीनिंग के बाद गृह जिला भेजे गए प्रवासी मजदूर

कटरा से एक दिन बाद पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 28 May 2020 10:07 PM
ऐप पर पढ़ें

कटरा से आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन एक दिन बाद भागलपुर पहुंची। इस ट्रेन को बुधवार को ही शाम तक भागलपुर पहुंच जाना था, लेकिन दूसरे दिन गुरुवार की सुबह 8.15 बजे भागलपुर पहुंची। जानकारी के अनुसार ट्रेन को गया से मुगलसराय एक बार वापस कर दिया गया तब पटना रूट से भागलपुर पहुंची। बुधवार रात 12 बजे से लेकर गुरुवार रात आठ बजे के बीच कुल सात ट्रेनें भागलपुर पहुंचीं, जिससे 3581 लोग भागलपुर उतरे।

जितनी ट्रेनें भागलपुर पहुंचीं, उसमें से कुछ ट्रेन बांका जाने वाली थी जबकि कुछ ट्रेन पूर्वोत्तर भारत और सीमांचल की थी। बावजूद इसके ट्रेन भागलपुर होकर गई तो इस इलाके से जुड़े लोग भागलपुर में उतर गए। जितनी ट्रेनें भागलपुर होकर गुजरीं सभी में नाश्ते और पानी का प्रबंधन स्थानीय प्रशासन द्वारा किया गया। भागलपुर उतरे यात्रियों को पंजीयन और स्क्रीनिंग के बाद बस से गृह जिला भेज दिया गया। रात एक बजे सबसे पहली ट्रेन दिल्ली से आयी जिससे 327 यात्री उतारे गए। सुबह 5.10 बजे लुधियाना से एक ट्रेन आयी जिससे 1455 यात्री उतारे गए। सुबह सवा सात बजे आनंद विहार से एक ट्रेन भागलपुर पहुंची जिससे 531 यात्री उतरे। सवा आठ बजे जम्मू के कटरा से ट्रेन पहुंची जिससे 676 यात्री भागलपुर में उतरे। सुबह 8.56 बजे फैजाबाद से पूर्णिया जा रही ट्रेन भी भागलपुर पहुंची। इससे 33 यात्री भागलपुर में उतरे। शेष यात्रियों के साथ यह ट्रेन भाया मालदा पूर्णिया के लिए रवाना हो गई। प्रशासनिक शिड्यूल के अनुसार गुरुवार को भागलपुर आने वाली वापी (गुजरात)-भागलपुर श्रमिक स्पेशल 3.30 बजे भागलपुर पहुंची। इस ट्रेन से 555 यात्री भागलपुर में उतरे। गुरुवार शाम सवा पांच बजे गांधीग्राम से डिब्रूगढ़ जा रही स्पेशल ट्रेन भागलपुर में रुकी। ट्रेन में नास्ता और पानी दिया गया। इस ट्रेन से चार यात्री भागलपुर में भी उतरे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें