लॉकडाउन लगने की खबर से खरीदारी को उमड़ी भीड़
नवगछिया। निज संवाददाता बिहार में फिर से लॉकडाउन लगने की खबर से नवगछिया बाजार...
नवगछिया। निज संवाददाता
बिहार में फिर से लॉकडाउन लगने की खबर से नवगछिया बाजार में रविवार की सुबह खरीदारी करने पहुंचे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाजार के होलसेल मंडी की दुकानों में काफी भीड़भाड़ देखी गई। सामान खरीदने के लिए पहुंचे ग्राहकों ने बताया कि बिहार में फिर लॉकडाउन बढ़ाये जाने की खबर के कारण नवगछिया बाजार में आज भीड़ है। गांव-देहात के दुकानदारों द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने के पहले अपने दुकानों में पर्याप्त सामानों के लिए खरीदारी कर रहे थे। वहीं बाजार में महराज जी चौक और गोशाला रोड सहित स्टेशन के पास तैनात पुलिसकर्मी लोगों को मास्क लगाए रखने का आग्रह कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।