ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरमानिक सरकार व दीपप्रभा के पास शरत द्वार की होगी स्थापना

मानिक सरकार व दीपप्रभा के पास शरत द्वार की होगी स्थापना

मानिक सरकार व दीपप्रभा के पास शरत द्वार की होगी स्थापना

मानिक सरकार व दीपप्रभा के पास शरत द्वार की होगी स्थापना
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 25 Aug 2020 10:06 PM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर। वरीय संवाददाताभाषा कृष्टि मिलन मेला, बिहार बंगाली समिति बरारी शाखा व चंपानगर शाखा की ओर मंगलवार को जेएस गार्डन में अमरकथा शिल्पी शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के जन्म जयंती को लेकर बैठक हुई। जयंती 17 सितंबर को है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीवकांत मिश्रा ने की। इस मौके पर शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के एक चित्र को डीआरएम मालदा डिवीजन की अनुमति से भागलपुर स्टेशन परिसर में जल्द लगवाने का निर्णय लिया गया। साथ ही घंटाघर चौक के शरतचंद्र पथ के प्रारंभिक स्थान पर व मानिक सरकार में शीलापट्ट लगायी जायेगी। अध्यक्ष तरूण घोष ने बताया कि मानिक सरकार घाट रोड व दीपप्रभा हॉल के समीप एक भव्य कलाकृति से समृद्ध शरत द्वार की स्थापना होगी। जिसका एनओसी, भागलपुर नगर निगम से पहले ही मिल चुका है। इसके साथ ही महान अभिनेता अशोक कुमार, किशोर कुमार और अनुप कुमार जिनका प्रारंभिक जीवन भागलपुर स्थित ननिहाल में बीता। उनके जन्मदिन पर हर साल सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। देवाशीष बनर्जी, एचडी आजाद, शैलेंद्र नारायण, अशोक सरकार, शांतनु गांगुली, असीम कुमार पाल आदि मौजूद थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें