Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSevere Waterlogging at Bhulanath Underpass After Heavy Rain in Bhagalpur
भोलानाथ पुल अंडरपास में जलजमाव से परेशानी
भागलपुर में रविवार रात हुई भारी बारिश के बाद भोलानाथ पुल अंडरपास में जलजमाव हो गया। नगर निगम की लेटलतीफी के कारण सुबह अंडरपास का पानी नहीं निकाला जा सका, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों और कर्मचारियों को...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 25 Aug 2025 12:30 PM

भागलपुर। शहर में रविवार देर रात हुई भारी बारिश के बाद भोलानाथ पुल अंडरपास में भीषण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इधर नगर निगम की लेटलतीफी की वजह से सुबह के वक्त अंडरपास का पानी नहीं निकाला जा सका था। जिसकी वजह से सुबह के वक्त स्कूल जाने वाले बच्चों सहित शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर अपने कार्यालय के लिए निकले निजी व सरकारी कर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्वास्थ्य शाखा प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि मौके पर डिसेल्टिंग मशीन भेज कर अंडरपास में जमा पानी निकाला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




