Severe Traffic Jam on NH-80 in Trimuhan 5-Hour Delay Affects Locals and Students एनएच 80 पर पांच घंटे जाम, वाहनों की लगी कतार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSevere Traffic Jam on NH-80 in Trimuhan 5-Hour Delay Affects Locals and Students

एनएच 80 पर पांच घंटे जाम, वाहनों की लगी कतार

कहलगांव, निज प्रतिनिधि। त्रिमुहान से एकचारी ऐश डाइक सड़क और एनएच-80 के त्रिमुहान-आमापुर-पकड़तल्ला तक 10

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 July 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
एनएच 80 पर पांच घंटे जाम, वाहनों की लगी कतार

त्रिमुहान से एकचारी ऐश डाइक सड़क और एनएच-80 के त्रिमुहान-आमापुर-पकड़तल्ला तक 10 किलोमीटर के क्षेत्र में शुक्रवार को पांच घंटे तक भीषण जाम रहा। जाम सुबह 11 बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक जारी रहा। जिससे आम लोगों, स्कूली बच्चों और छोटे वाहनों को भारी परेशानी हुई। भगलपुर जा रहे एसडीओ भी एक घंटे तक जाम में फंसे रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि एकचारी स्टेशन के पास ऐश लोडिंग कंपनी के कार्यालय के कारण ट्रक चालक सड़क किनारे वाहन खड़ा कर चालान लेने जाते हैं, जिससे जाम लगता है। इसके अलावा, त्रिमुहान के पास धर्मकांटे पर वाहनों की कतार और बारिश के कारण कीचड़ में फंसने से जाम की स्थिति बनी।

जेसीबी और पोकलेन की मदद से वाहनों को निकाला गया। एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने बताया कि रसलपुर थाना को जाम हटाने के निर्देश दिए गए, जिसके बाद यातायात बहाल किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।