शहरी क्षेत्र में कई जगह लगा भीषण जाम
भागलपुर में शुक्रवार को भीषण जाम लग गया, जिससे गाड़ियों को 200 मीटर की दूरी तय करने में आधा घंटा लग गया। कचहरी चौक से तिलकामांझी, तिलकामांझी से जीरोमाइल और बरारी रोड पर जाम लगा रहा। दिनभर गाड़ियां...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 13 Sep 2025 01:27 AM
भागलपुर। शहर में शुक्रवार को भीषण जाम लग गया। इससे दिनभर गाड़ियां रेंगती रहीं। स्थिति यह थी कि दो सौ मीटर की दूरी तय करने में आधा घंटा का समय लग रहा था। कचहरी चौक से तिलकामांझी, तिलकामांझी से जीरोमाइल, बरारी रोड पर भीषण जाम लगा रहा। दोपहर दो बजे के करीब बड़ी पोस्ट ऑफिस से कोयला डिपो चौक तक जाम लगा रहा। 40-45 मिनट तक गाड़ियां अपनी जगह से हिली भी नहीं। वन-वे करने पर गाड़ियां रेंगते हुए आगे बढ़ने लगीं, लेकिन हर 20-25 मीटर पर गाड़ियों पर ब्रेक लग जाता था। यह सिलसिला दिनभर चलता रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




