ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरजिला खेल संघ की बैठक में लिए गए कई निर्णय

जिला खेल संघ की बैठक में लिए गए कई निर्णय

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।

जिला खेल संघ की बैठक में लिए गए कई निर्णय
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 05 Feb 2023 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।

जिला खेल संघ की एक बैठक डीएसए ग्राउंड स्थित कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा ने की। बैठक में जिला खेल संघ के संरक्षक नीलम अग्रवाल, सचिव अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष एमएच रहमान, उपाध्यक्ष अचिंतो कुमार बोस, सदस्य आलोक लोहिया, क्रिकेट संघ के सचिव जयंत कुमार क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव राजेश बैठा सरजील असरार आदि मौजूद थे ।बैठक में सर्वप्रथम सभी सदस्यों का स्वागत किया गया और 5 मार्च को होने वाले जिला खेल संघ का स्थापना दिवस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और समीक्षा की गई ।बैठक में खेल संघों से प्राप्त आलेख को स्मारिका में प्रकाशित करवाया जाएगा । बैठक में इसका निर्णय लिया गया कि डीएसए का शिल्ड का भी लोकार्पण किया जाएगा। डीएसए जमीन को दान देने वाले परिवार के सदस्यों को अतिथि के रुप में बुलाया जाएगा। डीएसए मैदान को बचाने वाले लोगों और इसके जीर्णोद्धार के प्रति अपनी सेवा देने वाले लोगों को स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा ।स्थापना दिवस के अवसर पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका लिए शुभकामना संदेश हेतु गणमान्य लोगों को पत्र लिखा गया है ।बैठक में निर्णय लिया गया की सभी खेल संघ अपने अपने खेल से संबंधित खिलाड़ियों को भी स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित रखेंगे। अगली बैठक 12 फरवरी निर्धारित की गई है ।सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को एक नए रूप में देने हेतु संकल्पित हैं ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें