कटिहार | एक संवाददाता
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोंगरा गांव में सात कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं। घायलों को केएमसीएच और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर कटिहार-पूर्णिया बाइपास सड़क को तीन घंटे तक जांच कर दिया।
इससे आवागमन बाधित हो गई। सड़क जाम करने के बाद मुफस्सिल पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन प्राप्त कर कार्रवाई में जुट गई है। जख्मी अब्दुल रहीम ने बताया कि पिछले कई वर्षों से जमीन विवाद तारिक के बीच चल रहा है। विवाद को सुलझाने का प्रयास न तो अंचल पदाधिकारी कर रहे हैं और न हीं पुलिस ही। इसी कारण से पिछले चार दिनों से घर में पहुंच कर तारिक और उसके भाईयों द्वारा मारपीट किया जाता है। सोमवार को जमीन पर लगे पेड़ की कटाई के बाद फिर मारपीट हो गई। इससे तारिक और अब्दुल रहीम जख्मी हो गये। अब्दुल रहीम और अन्य जख्मी लोग थाना पहुंच कर घटना की सूचना दिया लेकिन पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई की। विवश होकर वे लोग सड़क पर आगजनी का जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस कार्रवाई करने को तैयार हुए। वहीं तारिक ने बताया के उनके जमीन पर आरोपी पक्ष जबरन कब्जा करना चाहता है। उसका मोटेशन टूट चुका है।सोमवार को वह अपने जमीन पर लगा पेड़ को काट कर घर ले जा रहे थे। इस बीच अब्दुल रहीम, मुस्तफा आदि ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों के आवेदन पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।