सुपौल: सड़क दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से जख्मी, रेफर
पुरैनी में शुक्रवार सुबह एसएच 58 पर ट्रक और हाईवा के बीच टक्कर में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना में हाईवा चालक का पैर फैक्चर हो गया। घायल...

पुरैनी, संवाद सूत्र। एसएच 58 पर शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे बाबा विष्णु राउत बघड़ा गांव के पास ट्रक और हाईवा में टक्कर में एक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना के बारे में लोगों ने बताया कि चौसा की ओर से आ रहे ट्रक को विपरीत दिशा से जा रहे हाईवा के बीच टक्कर हो गई। दुर्घटना ने हाईवा चालक का पैर फैक्चर हो गया। घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों का भीड़ जमा हो गई। जख्मी चालक की पहचान कुमारखंड प्रखंड के रघुनियां गांव वार्ड 07 निवासी भूमि शर्मा के पुत्र चालक प्रदीप शर्मा (32) के रूप में की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।