ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुर10 से अधिक दिव्यांग वोटर वाले 398 बूथों की सूची भेजी

10 से अधिक दिव्यांग वोटर वाले 398 बूथों की सूची भेजी

जिले में 398 मतदान केन्द्र ऐसे हैं जहां दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 10 या उससे अधिक हैं ऐसे बूथों की सूची शनिवार को निर्वाचन विभाग को भेजी...

10 से अधिक दिव्यांग वोटर वाले 398 बूथों की सूची भेजी
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 22 Aug 2020 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में 398 मतदान केन्द्र ऐसे हैं जहां दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 10 या उससे अधिक हैं ऐसे बूथों की सूची शनिवार को निर्वाचन विभाग को भेजी गयी।

उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि संबंधित केन्द्रों पर ह्वील चेयर की व्यवस्था की जायेगी। बिहपुर विधानसभा के 65, गोपालपुर के 81, पीरपैंती के 23, कहलगांव के 87, भागलपुर के 46, नाथनगर के 62 और सुल्तानगंज विधानसभा के 34 बूथों पर 10 या उससे अधिक दिव्यांग मतदाता हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें