बस के कुचलने से स्कूटी सवार की मौत
भागलपुर में तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जेल रोड पर गुरूवार सुबह 9:29 बजे 65 वर्षीय राजद नेता रामशरण यादव की मौत विक्की ट्रैवल्स बस द्वारा कुचलने से हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बस...

भागलपुर। तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जेल रोड स्टेट बैंक के समीप गुरूवार की सुबह 9:29 बजे बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज निवासी राजद के वरिष्ठ नेता रामशरण यादव (उम्र 65 वर्ष ) की मौत विक्की ट्रैवल्स बस के कुचलने से घटना स्थल पर ही हो गई। पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया है। बस और स्कूटी को पुलिस की टीम ने जब्त कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस जीरो माइल की तरफ से आ रही थी। सड़क पर गाड़ी लगे रहने के कारण बस दूसरी तरफ से स्कूटी सवार को कुचलते हुए निकल गई।
स्थानीय लोगों के हल्ला करने पर बस चालक और खलासी बस को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




