ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरदिवाली में पटाखा बिक्री को लेकर संशय बरकरार

दिवाली में पटाखा बिक्री को लेकर संशय बरकरार

डीएम आदेश तितरमारे के आदेश के बाद से वेरायटी चौक पर पटाखा बिकना बंद हो गया है। दिवाली पर पटाखा बिक्री को लेकर संशय बरकरार है। प्रशासन ने सैंडिस कंपाउण्ड में पटाखा बेचने का प्रस्ताव थोक विक्रेताओं को...

दिवाली में पटाखा बिक्री को लेकर संशय बरकरार
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 12 Oct 2017 07:27 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम आदेश तितरमारे के आदेश के बाद से वेरायटी चौक पर पटाखा बिकना बंद हो गया है। दिवाली पर पटाखा बिक्री को लेकर संशय बरकरार है। प्रशासन ने सैंडिस कंपाउण्ड में पटाखा बेचने का प्रस्ताव थोक विक्रेताओं को दिया है। दुकानदार इस पर तैयार नहीं हैं। कई दुकानदारों द्वारा गोशाला में दुकान खोलने का प्रस्ताव दिया है। अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। पटाखा के थोक विक्रेता प्रदीप मावंडिया ने बताया कि पटाखा बेचने की अनुमति मिलने में देर होने के चलते काफी नुकसान हो रहा है। डीएम द्वारा 22 सितम्बर को रोक लगायी गयी थी। लेकिन पटाखा तो पहले से भागलपुर पहुंच चुका है। एक महीना पहले आर्डर देना पड़ता है। अभी तक पटाखा बेचने का स्थान तय नहीं हुआ है।40 साल से वेराइटी चौक पर बिक रहे पटाखे 40 साल से वेरायटी चौक के पास पटाखे बिक रहे हैं। लेकिन कोई हादसा नहीं हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन को इसपर लचीला रुख अपनाना चाहिए। श्री मावंडिया ने बताया कि 24 सितम्बर को डीएम से मिलकर दुकानदारों ने अपनी बातों को रखा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें