अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बीज वितरण की समीक्षा की
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। प्रखंड के ई-किसान भवन में किसानों के बीच बीज वितरण की

प्रखंड के ई-किसान भवन में किसानों के बीच बीज वितरण की समीक्षा शुक्रवार को अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार ने की। साथ ही शहर में स्थित कुशवाहा बीज भंडार और मीरा कृषि केंद्र का निरीक्षण किया। समीक्षा एवं निरीक्षण के बाद अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बताया कि बीज उठाव की समीक्षा में पाया गया कि दो कॉडिनेटर पंकज कुमार और अरविंद कुमार द्वारा बीज वितरण का लक्ष पूरा नहीं किया गया है। इनके द्वारा 4-4 क्विंटल हरा मटर का बीज उठाव नहीं किया गया है। दोनों कॉडिनेटर को स्पष्टीकरण देते हुए एक दिन का वेतन स्थगित किया जाएगा। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।