ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरदेखिए तस्वीरें: भागलपुर समेत कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार में धूमधाम से मनाई ईद

देखिए तस्वीरें: भागलपुर समेत कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार में धूमधाम से मनाई ईद

भागलपुर समेत कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार में धूमधाम से मनाई ईद। विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की गयी। नमाज के बाद लोगों गले मिलकर एक-दूसरों को बधाई दी।  भागलपुर के शाहजंगी मैदान में तीन...

भागलपुर के नाथनगर सीटीएस कर्णगढ़ मैदान में बुधवार को ईद का नमाज अदा करते मुस्लिम समुदाय के लोग
1/ 11भागलपुर के नाथनगर सीटीएस कर्णगढ़ मैदान में बुधवार को ईद का नमाज अदा करते मुस्लिम समुदाय के लोग
भागलपुर के तातारपुर चौक पर ईद की नमाज अदा करते लोग।
2/ 11भागलपुर के तातारपुर चौक पर ईद की नमाज अदा करते लोग।
भागलपुर के नाथनगर सीटीएस मैदान में बुधवार को ईद नमाज़ अदा के बाद लोगों को मुबारकबाद देते स्थानीय विधायक अजीत शर्मा
3/ 11भागलपुर के नाथनगर सीटीएस मैदान में बुधवार को ईद नमाज़ अदा के बाद लोगों को मुबारकबाद देते स्थानीय विधायक अजीत शर्मा
किशनगंज के कोचाधामन में ईद की नमाज अदा करते अकीदतमंद
4/ 11किशनगंज के कोचाधामन में ईद की नमाज अदा करते अकीदतमंद
कटिहार के अमदाबाद ईदगाह में नमाज अदा करते रोजेदार
5/ 11कटिहार के अमदाबाद ईदगाह में नमाज अदा करते रोजेदार
फारबिसगंज के कर्बला मैदान में करीब एक लाख की संख्या में मुस्लिम भाईयों ने अदा की ईद का नवाज।
6/ 11फारबिसगंज के कर्बला मैदान में करीब एक लाख की संख्या में मुस्लिम भाईयों ने अदा की ईद का नवाज।
खगड़िया के ईदगाह मैदान में ईद की नवाज अदा करते अकीदतमंद
7/ 11खगड़िया के ईदगाह मैदान में ईद की नवाज अदा करते अकीदतमंद
Bhagalpur, Kosi, Simanchal and East Bihar, celebration with pomp and celebrated Eid, celebrated prayers in mosques,
8/ 11Bhagalpur, Kosi, Simanchal and East Bihar, celebration with pomp and celebrated Eid, celebrated prayers in mosques,
ईदगाह मैदान पर नमाज अदा करने  मुस्लिम भाई
9/ 11ईदगाह मैदान पर नमाज अदा करने मुस्लिम भाई
सहरसा के ईदगाह मैदान में ईद की नमाज अदा करते अकीदतमंद
10/ 11सहरसा के ईदगाह मैदान में ईद की नमाज अदा करते अकीदतमंद
सुपौल में ईद की बधाई देते विधानपरिषद के कार्यकारी सभापति मोहम्मद हारुन रशीद
11/ 11सुपौल में ईद की बधाई देते विधानपरिषद के कार्यकारी सभापति मोहम्मद हारुन रशीद
भागलपुर, हिंदुस्तान टीमWed, 05 Jun 2019 03:04 PM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर समेत कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार में धूमधाम से मनाई ईद। विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की गयी। नमाज के बाद लोगों गले मिलकर एक-दूसरों को बधाई दी। 

भागलपुर के शाहजंगी मैदान में तीन दिवसीय मेला शुरू
भागलपुर में धूमधाम से ईद मनायी गयी। ईद के मौके पर विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की गयी। नमाज के बाद लोगों गले मिलकर एक-दूसरों को बधाई दी। इस दौरान कई जगहों पर मेले का आयोजन किया गया। शाहजंगी ईदगाह में 10.30  नमाज अदा की गयी। खानखाह शाहबाजिया मुल्लाचक के सैयद शानदार आलम ने ईद की नमाज पढ़ाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रमजान माह अल्लाह का गिफ्ट है। हमलोगों को इसकी कद्र करनी चाहिए। जिस प्रकार पूरे माह आपने जिंदगी गुजरी उसी प्रकार साल के बाकी माह गुजारें। जिंदगी में हमेशा गरीबों की मदद करें और कभी भी लोभ नहीं करें। रमजान माह में जो लोग फितरा, जकात व सदका निकालते हैं उसको 70 गुणा अधिक पुण्य मिलता है। उधर शाहजंगी मैदान में ईद के मौके पर तीन दिनों का मेला भी आज से शुरू हो गया है। यहां बच्चों के लिए तरह-तरह झूले व खिलौने का दुकानें भी लगायी गयी है। 

खगड़िया में मांगी मुल्क में अमन चैन की दुआएं
खगड़िया शहर के ईदगाह मैदान, अलौली जोगिया शरीफ के खानकाह-ए-फ़रिदिया सहित जिले के विभिन्न ईदगाहों में बुधवार की सुबह ईद की नमाज अदा कर अमन-चैन व खुशियों के लिए दुआ मांगी गई। जोगिया शरीफ में ईद की नमाज अदा करते हुए हज़रत मोलाना अलहाज बाबु मोहम्मद सईदैन फरिदी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को आपसी एकता व भाईचारे का संदेश दिया। बच्चे-बड़े सभी ने ईद की मुबारक बाद देते हुए एक-दूसरे को गले लगाया। दोस्तों, रिश्तेदारों व जान-पहचान वालों से मिलकर लोगों ने ईद की खुशियां मनाई। मंगलवार की रात में चांद दिखने के बाद से ही ईद पर्व के मुबारकबाद देने का दौर शुरू हो गया था। बुधवार की सुबह नए कपड़े पहनकर हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह मैदान में ईद की विशेष नमाज अदा करने ने पहुंचे। अमन-चैन की दुआ के साथ ही सभी के लिए खुशियों की दुआ मांगने हजारों हाथ उठे।


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें