ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरदूसरी लहर: शहर में पहली बार 0 कोरोना संक्रमित मिला

दूसरी लहर: शहर में पहली बार 0 कोरोना संक्रमित मिला

87 दिन बाद पहली बार कोरोना के तीन मामले मिले, 17 ठीक हो गये दूसरी

दूसरी लहर: शहर में पहली बार 0 कोरोना संक्रमित मिला
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 15 Jun 2021 05:10 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता

सोमवार को जिले में कोरोना के तीन संक्रमित पाये गये, जबकि 17 कोरोना पॉजिटिव जांच के बाद स्वस्थ हो गये। वहीं सोमवार को मिले तीन कोरोना संक्रमितों से एक भी संक्रमित शहरी क्षेत्र से नहीं निकला। कोरोना के दूसरे लहर में ऐसा पहली बार हुआ है जबकि शहर क्षेत्र में एक भी कोरोना संक्रमित जांच में नहीं पाया गया। वहीं दूसरे लहर में 87 दिन बाद सोमवार को दूसरा न्यूनतम कोरोना संक्रमित जिले में पाये गये हैं। इससे पहले 19 मार्च को जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मिला था। वहीं लगातार तीन दिन हो चुके हैं, जब जिले में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 25637 पर पहुंच गयी है। इनमें से अब तक 306 कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है तो 25247 कोरोना मरीज अबतक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वहीं जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 84 पर आ चुकी है। सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत थी तो कोरोना से ठीक होने की दर (कोरोना रिकवरी रेट) बढ़कर अब 98.47 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है।

पेंडिंग कोरोना जांच रिपोर्ट की संख्या बढ़कर 1800 पर पहुंची

भागलपुर,कार्यालय संवाददाता

सिविल सर्जन का सख्त रवैया भी जिले में चल रहे इकलौते आरटीपीसीआर वैन के जिम्मेदारों की लापरवाह कार्यशैली पर लगाम नहीं लगा सका है। एक तो इस आरटीपीसीआर वैन के जरिये निर्धारित कोरोना जांच व सैंपल का लक्ष्य (रोजाना एक हजार की कोरोना जांच) पूरा नहीं हो पा रहा है तो सीएस के बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कोरोना जांच के लिए लिए गये सैंपल की पेंडिंग जांच रिपोर्ट को अबतक स्वास्थ्य विभाग को संबंधित एजेंसी (पीओ सिटी सर्विसेज) नहीं दे रहा है। आलम यह है कि चार दिन पहले जहां इस एजेंसी पर 1600 कोरोना जांच रिपोर्ट पेंडिंग थी तो यह आंकड़ा आज की तारीख में बढ़कर 1800 पर पहुंच गया है। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले एजेंसी के लापरवाही की शिकायत उन्होंने प्रधान सचिव स्वास्थ्य को कर चुके हैं। एक सप्ताह तक रवैया यही रहा तो फिर दुबारा शिकायत सरकार को कर दी जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें