ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरस्कूली छात्राओं ने हेलमेट पहना सड़क सुरक्षा का संदेश दिया

स्कूली छात्राओं ने हेलमेट पहना सड़क सुरक्षा का संदेश दिया

बिना हेलमेट बाइक चला रहे और बिना सीट बेल्ट लगाये पुरुष और महिला को रोका।

स्कूली छात्राओं ने हेलमेट पहना सड़क सुरक्षा का संदेश दिया
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 04 Feb 2020 07:19 PM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, वरीय संवाददाता

बिना हेलमेट बाइक चला रहे और बिना सीट बेल्ट लगाये पुरुष और महिला को रोका। उन्हें हेलमेट पहनाया और चॉकलेट भी दिया। बस इतना कहा कि, अंकल और आंटी आपके बच्चे घर पर आपका इंतजार कर रहे होंगे। आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है। बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाना खतरनाक है, ऐसा न करें। मंगलवार को केंद्रीय रेल यात्री संघ और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से बरारी स्थित माउंट कार्मेल स्कूल के पास ट्रैफिक को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों के बीच हेलमेट का भी वितरण किया गया। स्कूल की प्राचार्या सिस्टर प्रतिभा भी छात्राओं के साथ अभियान के दौरान मौजूद रहीं। एमवीआई अनिल कुमार, केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान, मनोज बुधिया, राकेश शर्मा, प्रकाश गोयंका के अलावा बरारी थाना के पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें