Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरSchool Children Educated on Water Safety and Boat Accident Precautions in Dighalbank

किशनगंज : बच्चों को दी गई पानी में डूबने से बचाव की जानकारी

दिघलबैंक के सरकारी विद्यालयों में बच्चों को पानी में डूबने और नाव दुर्घटना से बचने के उपाय बताए गए। प्रधानध्यापक और फोकल शिक्षक ने उफनती नदी, तालाब और तेज बहाव वाले पानी से दूर रहने की सलाह दी। बच्चों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 24 Aug 2024 11:26 AM
हमें फॉलो करें

दिघलबैंक।एक संवाददाता सुरक्षित शनिवार के तहत प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों के बच्चों को चेतना सत्र के दौरान पानी में डूबने से बचाव एवं नाव दुर्घटना के संदर्भ में क्या करें और क्या ना करें के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मीरधनडांगी, गन्धर्वडांगा,कुम्हिया, टप्पू, धनगढ़ा, धनतोला,उच्च बालिका विद्यालय तुलसिया, उच्च विद्यालय तुलसिया आदि विद्यालयों में बच्चों के साथ पानी में डूबने से बचने के साथ साथ डूब जाने के के बाद जान बचाने के लिए अपनाये जा सकने वाले उपायों पर माकड्रिल का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान प्रखंड के अधिकतर विद्यालयों में बच्चों को जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानध्यापकों एवं फोकल शिक्षकों ने बताया कि उफनती नदी घाटों के किनारे नहीं जाना चाहिए। साथ ही नदी, तलाबों एवं तेज बहाव वाले पानी में स्नान करने के लिए जाने से बचना चाहिए और कभी भी पुल पुलिया से कूदकर पानी मे स्नान करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।यही नहीं यदि नदी तालाब जैसे जगहों पर उतरना आवश्यक हो तो हमेशा उतरने से पहले गहरायी का पता लगा लें। बचाव से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि पानी मे डूबे व्यक्ति की मदद के लिए रस्सी अथवा बांस की सहायता लें।स्वयं तैरना नही जानने पर पानी में न उतरकर शोर मचायें।इस दौरान शिक्षकों ने डूबे व्यक्ति को पानी से निकालकर प्राथमिक उपचार करने की आवश्यक जानकारी देते हुए बच्चों से मॉक ड्रिल भी करवाया ।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें