ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुर19 वर्षों के बाद गणतंत्र दिवस के दिन होगी सरस्वती पूजा

19 वर्षों के बाद गणतंत्र दिवस के दिन होगी सरस्वती पूजा

भागलपुर। सरस्वती पूजा 26 जनवरी को है। हालांकि पंचमी का प्रवेश 25 जनवरी को ही

19 वर्षों के बाद गणतंत्र दिवस के दिन होगी सरस्वती पूजा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 22 Jan 2023 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर। सरस्वती पूजा 26 जनवरी को है। हालांकि पंचमी का प्रवेश 25 जनवरी को ही हो जायेगा। सरस्वती पूजा 19 वर्षों के बाद गणतंत्र दिवस के साथ की जाएगी। जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि मिथिला पंचांग के अनुसार 25 को संध्या 06:10 मिनट में पंचमी प्रवेश करेगा जो 26 को शाम के 4:30 तक रहेगा। बसंत पंचमी 26 को मनायी जायेगी। इस दिन मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना होगी। सरस्वती पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 07:07 मिनट से लेकर दोपहर 12: 35 मिनट तक रहेगा। वहीं सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त 11:15 से लेकर 12:35 तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा। वही 1:30 से 3:00 तक राहुकाल रहेगा इस काल में सरस्वती पूजा करना निषेध रहेगा। इसके बाद पुनः 3:10 से 4:30 तक सरस्वती पूजा का विशेष शुभ मुहूर्त है। बसंत पंचमी की पूजा अवधि 5: 28 मिनट तक की होगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े