19 वर्षों के बाद गणतंत्र दिवस के दिन होगी सरस्वती पूजा
भागलपुर। सरस्वती पूजा 26 जनवरी को है। हालांकि पंचमी का प्रवेश 25 जनवरी को ही

भागलपुर। सरस्वती पूजा 26 जनवरी को है। हालांकि पंचमी का प्रवेश 25 जनवरी को ही हो जायेगा। सरस्वती पूजा 19 वर्षों के बाद गणतंत्र दिवस के साथ की जाएगी। जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि मिथिला पंचांग के अनुसार 25 को संध्या 06:10 मिनट में पंचमी प्रवेश करेगा जो 26 को शाम के 4:30 तक रहेगा। बसंत पंचमी 26 को मनायी जायेगी। इस दिन मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना होगी। सरस्वती पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 07:07 मिनट से लेकर दोपहर 12: 35 मिनट तक रहेगा। वहीं सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त 11:15 से लेकर 12:35 तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा। वही 1:30 से 3:00 तक राहुकाल रहेगा इस काल में सरस्वती पूजा करना निषेध रहेगा। इसके बाद पुनः 3:10 से 4:30 तक सरस्वती पूजा का विशेष शुभ मुहूर्त है। बसंत पंचमी की पूजा अवधि 5: 28 मिनट तक की होगी।
