Sanitation Workers in Kochadhaman Block Go on Indefinite Strike Over 8 Demands किशनगंज: स्वच्छता कर्मियों के हड़ताल से साफ सफाई व्यवस्था हुई प्रभावित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSanitation Workers in Kochadhaman Block Go on Indefinite Strike Over 8 Demands

किशनगंज: स्वच्छता कर्मियों के हड़ताल से साफ सफाई व्यवस्था हुई प्रभावित

बिशनपुर।निज संवाददाता स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मियों के राज्य स्तरीय संघ के निर्देशानुसार कोचाधामन

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 29 Aug 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: स्वच्छता कर्मियों के हड़ताल से साफ सफाई व्यवस्था हुई प्रभावित

बिशनपुर।निज संवाददाता स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मियों के राज्य स्तरीय संघ के निर्देशानुसार कोचाधामन प्रखंड के भी 24 पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता हड़ताल पर चले गए है। इससे संबंधित एक आवेदन प्रखंड के स्वच्छता कर्मियों ने बीडीओ कोचाधामन को देते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की लिखित सूचना दी है। स्वच्छता कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में दैनिक साफ सफाई व्यवस्था प्रभावित हो गई है। प्रखंड क्षेत्र के स्वच्छता पर्यवेक्षक अमर पासवान, कौशल कुमार सिंहा,दानिश अनवर,विनय कुमार, रंजीत कुमार व अन्य स्वच्छता कर्मियों ने बताया कि राज्य स्तरीय संघ के निर्देशानुसार 08 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड के सभी स्वच्छता कर्मी 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।

स्वच्छता कर्मियों के द्वारा मानदेय में बढ़ोतरी,सेवा को पूर्ण कालीन करने, सेवा अवधि को बढ़ाने, स्वच्छता कर्मियों के मानदेय को दस हजार रुपए करने सहित कई अन्य मांग है। स्वच्छता कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के वार्डो में साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।