संघ प्रमुख मोहन भागवत व बाबा रामदेव 10 फरवरी को आएंगे भागलपुर
भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट में गुरु निवास भवन का उद्धघाटन करने...

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट में गुरु निवास भवन का उद्धघाटन करने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत व योग गुरु बाबा रामदेव 10 फरवरी को भागलपुर आएंगे। मोहन भागवत व बाबा रामदेव के आगमन को लेकर कुप्पाघाट में तैयारी चल रही है। अखिल भारतीय संतमत-सत्संग महासभा के महामंत्री ने सुरक्षा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन भी दिया है।
महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट के पंकज दास ने बताया कि आश्रम में गुरु महाराज का मूल भवन जिसमें गुरु महाराज निवास करते थे। उसको संरक्षित कर भवन को नया रूप दिया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत व योग गुरु बाबा रामदेव के आगमन पर सुबह नौ से लेकर दोहर दो बजे तक आश्रम में आम लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगा।