ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरआवंटन नहीं आने से शिक्षकों का वेतन बकाया

आवंटन नहीं आने से शिक्षकों का वेतन बकाया

प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूल के 10 हजार से अधिक शिक्षकों का अगस्त के बाद से वेतन नहीं मिला है। इसमें नियोजित और नियमित शिक्षक दोनों...

आवंटन नहीं आने से शिक्षकों का वेतन बकाया
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 20 Oct 2020 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूल के 10 हजार से अधिक शिक्षकों का अगस्त के बाद से वेतन नहीं मिला है। इसमें नियोजित और नियमित शिक्षक दोनों हैं। प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शेखर गुप्ता ने कहा कि अभी तक वहीं सुल्तानगंज नगर परिषद के नियोजित शिक्षकों को मई तक का वेतन मिला है। शेखर गुप्ता और माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि इधर आवंटन नहीं आया है। आवंटन आने के बाद भी खाता में भुगतान होने में एक सप्ताह से अधिक का समय लग जाता है। ऐसे में बुधवार तक वेतन आया और काफी जल्दी की गई तब कही दुर्गा पूजा के पहले वेतन मिल सकता है। अन्यथा ऐसे ही पर्व गुजारना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें