साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर स्पेशल की सेवा गुरुवार से शुरू हो गई है। लेकिन पहले दिन ही यह ट्रेन लेट लतीफ रही। जमालपुर से साहिबगंज जाने के क्रम में भागलपुर एक घंटे लेट पहुंची। बताया गया कि यह ट्रेन जमालपुर से ही लेट खुली थी। उसी तरह साहिबगंज से जमालपुर जाने के क्रम में 2 घंटे लेट भागलपुर पहुंची। यह ट्रेन बतौर पैसेंजर स्पेशल चलेगी। यह ट्रेन जमालपुर से 7.30 बजे सुबह खुलेगी और 11.35 बजे साहिबगंज पहुंचेगी। शाम चार बजे साहिबगंज से खुलेगी और रात 8 बजे तक जमालपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन भी इलेक्ट्रिक इंजन से ही होगा। इसी तरह जमालपुर किऊल सेक्शन पर भी गुरुवार से जमालपुर किऊल पैसेंजर स्पेशल की सेवा शुरू हो गई है।
अगली स्टोरी