सहरसा। नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
सहरसा में मनोरंजन ने नामजद अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनके पुत्र अपूर्व आर्यन को मयंक राज उर्फ गोलू ने बाइक पर बैठाकर ले गया और थाना चौक पर अन्य अभियुक्तों द्वारा उसकी बुरी तरह पिटाई...
सहरसा। पुरब बाजार निवासी मनोरंजन ने नामजद अभियुक्त बनाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि मयंक राज उर्फ गोलू मेरे यहां आया। मेरे पुत्र अपूर्व आर्यन को यह कहकर अपने साथ बाइक पर बिठा कर यह कह कर ले गया कि उसे कुछ काम है। जैसे ही मेरा पुत्र थाना चौक पर पहुंचा वहां पूर्व से धात लगा कर बैठे प्रीतम उदयपुरीया उर्फ गोलू, प्रतीक उर्फ पिन्टू यादव, बाबूल उर्फ हर्ष सहित अन्य अज्ञात लड़का मेरे बेटे साथ बुरी तरीके से मारपीट किया। रुपये व सिकरी छिनतई कर लिया ।पीड़ित ने आवेदन देकर कार्रावाई करने की मांग की है। पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।