सहरसा: नगर पंचायत के एनजीओ से दुबारा पूछा गया स्पष्टीकरण
नवहट्टा, एक संवाददाता। नगर पंचायत नवहट्टा में कार्यरत एनजीओ जेएमकेडी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड के...

नवहट्टा, एक संवाददाता। नगर पंचायत नवहट्टा में कार्यरत एनजीओ जेएमकेडी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड के विरुद्ध नगर पंचायत के सशक्त समिति सदस्य राजकिशोर चौधरी द्वारा लगाई गई वित्तीय अनियमितता सहित अन्य आरोप को लेकर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार द्वारा दुबारा स्पष्टीकरण पुछा गया है। कार्य एजेंसी के विरुद्ध जिला लोक शिकायत में दर्ज परिवाद पत्र में आरोप की पुष्टि होने को पहले पुछे गए स्पष्टीकरण का संतोषजनक जबाब नहीं मिलने पर दुबारा से साक्ष्य संग स्पष्टीकरण का जबाब पुछा गया है। मालूम हो कि नगर पंचायत की बीते माह आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से एनजीओ का अनुबंध रद्द करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। सफाई कर्मी द्वारा भी एनजीओ पर नियमानुसार मजदूरी नहीं देने सहित अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित रखने का गंभीर आरोप लगाया गया है।
