ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरसहरसा: सात फोन साथ बनारस का मोबाइल चोर गिरफ्तार

सहरसा: सात फोन साथ बनारस का मोबाइल चोर गिरफ्तार

सहरसा, नगर संवाददाता । सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर में मोबाइल...

सहरसा: सात फोन साथ बनारस का मोबाइल चोर गिरफ्तार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 13 Nov 2023 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा, नगर संवाददाता । सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर में मोबाइल फोन चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।उत्तरप्रदेश के बनारस का रहने वाले चोर के पास से पुलिस ने सात मोबाइल फोन भी बरामद किया है। अपर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौहान ने बताया कि धनतेरस, दीपावली को लेकर शहर में काफी भीड़ रहती है। जिसको लेकर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए थी। भीड़भाड़ के दौरान ही कई जगहों से मोबाइल फोन चोरी होने की जानकारी मिली। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए बनारस निवासी विक्रम चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी के कई मोबाइल फोन भी मिले। सुपौल जिले के एकमा निवासी ललित कुमार झा की मोबाइल फोन 11 नवंबर को बंगाली बाजार चोरी हुई थी। जबकि मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी बलराम कुमार की मोबाइल शंकर चौक पास चोरी हो गई थी।सदर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन खंतर चौक निवासी विकास कुमार की मोबाइल डीबी रोड में चोरी हो गई। पुलिस ने तीनों मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। जबकि गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े