एक्सरे जांच को रखने के लिए लिफाफा तक मयस्सर नहीं
भागलपुर के सदर अस्पताल में एक्सरे जांच की सुविधा निशुल्क है, लेकिन एक्सरे फिल्म रखने के लिए लिफाफा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इससे मरीजों की फिल्म पर अंगुलियों के धब्बे लगने और गलत रिपोर्टिंग का...

भागलपुर, वरीय संवाददाता निजी जांच घरों में 500 से 700 रुपये में होने वाले एक्सरे जांच की सुविधा तो सदर अस्पताल में निशुल्क मिल रही है। लेकिन एक्सरे जांच की फिल्म को रखने के लिए सदर अस्पताल एक लिफाफा तक मरीजों को उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। जिससे एक तरफ जहां एक्सरे फिल्म पर मरीजों या तीमारदारों के अंगुलियों के धब्बे लगने के कारण एक्सरे फिल्म पर सही तस्वीर नहीं दिखती है तो वहीं गलत रिपोर्टिंग होने का डर है। जो मरीज यहां पर एक्सरे जांच करा रहे थे, वे एक्सरे फिल्म को अपने साथ लाए प्लास्टिक के गंदे पालिथिन में रख रहे थे। इस बाबत सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू कुमार ने बताया कि एक्सरे प्लेट रखने के लिए लिफाफा की व्यवस्था जल्द कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।