Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRPF Implements Five-Point Formula for Enhanced Security in 2023

नए साल से आरपीएफ शुरू करेगा पांच पंच का प्रयोग

शराब तस्करी, ह्यूमन ट्रेफिकिंग, चोरी, की घटना पर कसेगा नकेल महिला और नाबालिग

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 31 Dec 2024 01:47 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। नए साल में आरपीएफ की टीम पांच पंच के फॉर्मूला पर काम करेगी। इसको लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है। यह पंच फॉर्मूला के तहत महिला की सुरक्षा, नाबालिग की सकुशल बरामदगी, नशे के सौदागरों पर नकेल, स्टेशन परिसर पर असामाजिक तत्वों पर पाबंदी और सभी की सुरक्षा का फॉर्मूला रहेगा। प्रत्येक घंटे इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। इसको लेकर मुख्यालय के द्वारा बकायदा टास्क भी सौंपा जाएगा। टास्क के अनुरूप काम नहीं करने वाले कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के तमाम मामलों को लेकर आरपीएफ की टीम ने एक्सरसाइज भी शुरू कर दिया है। स्टेशन परिसर होता है अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाना

स्टेशन परिसर अक्सर अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाना होता है। लेकिन हाल के दिनों में आरपीएफ की टीम गुप्त सुचना के आलोक पर कई बाहरी अपराधियों को स्टेशन परिसर से गिरफ़्तार किया है। अब स्थानीय थाना की पुलिस आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से अपराधियों के आवागमन और संदिग्ध गतिविधि को लेकर आपस में सुचना भी साझा करते हैं।

कोट

नए साल में अपराधियों से निपटने के लिए कई तरह की तकनीक अपनाई जाएगी। इस मामले को लेकर एक्सरसाइज शुरू कर दी गई है। कई मामलों से निपटने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा।

रंधीर कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर, भागलपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें